bigg boss 11

बिग बॅास के फिनाले के टॅाप 6 कंटेस्टेंट घर में मौजूद हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सीजन के सबसे चहिते कंटेस्टेंट लव त्यागी,हिना खान,शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता घर से बेघर होने की कतार में खड़े हैं।

पहली बार दिलचस्प तरीके से किसी मॅाल में ले जाकर इन कंटेस्टेंट के लिए लाइव वोटिंग की गई। आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा झटका लव के फैंस को लगा है। लव के फैंस ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है।

उनका कहना है कि इस तरह की वोटिंग में मॅाल में मौजूद लोग सेलिब्रिटी को ही वोट देंगे। ये सब लव को शो से बाहर निकालने की प्लानिंग है। इस सीजन में अगर किसी कंटेस्टेंट को सबस अधिक वोट मिल रहा है तो वह लव हैं।


Comments