बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरी हैं। शुरू से अब तक शिल्पा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। शिल्पा कई बार नॉमिनेट हुईं लेकिन हर बार उन्हें दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट देकर बचा लिया। लोगों को उम्मीद है कि शिल्पा ही इस बार BB 11 की विनर बनेंगी। लेकिन फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है
खबर ये है कि शिल्पा बिग बॉस का खिताब किसी हाल में नहीं जीत पाएंगी। इस बार घर से बेघर होने के लिए शिल्पा, हिना, लव और विकास नॉमिनेट हैं। तो क्या इस बार शिल्पा बाहर हो जाएंगी? नहीं, बिग बॉस ने शिल्पा के लिए एक बहुत बड़ा गेम प्लान किया है।
एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो विकास गुप्ता शो के विनर होंगे। हाल ही में वायरल हुए एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया गया है। कुछ दिन पहले अर्शी ने भी कहा था कि विकास ही इस शो के विनर बनेंगे। तो क्या, अर्शी की बात सच होने जा रही है।
Bad nws 4 Shilpa fans @BiggBoss ne Shilpa ko harane ka decison lya h bcz Mumbai k satta bazar(Betting) me BB wnnr k lye bahut badi bet lgi h Shilpa pe & agr Shlpa haregi to co. malamal ho jaegi, told by sm1 who s envolvd in bttng
ट्वीट में लिखा है, 'शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए बुरी खबर। बिग बॉस ने शिल्पा को हराने का फैसाला लिया है। क्योंकि मुंबई के सट्टा बाजार में बिग बॉस विनर के लिए शिल्पा पर बहुत बड़ी शर्त लगी है। शिल्पा हारेंगी तो कंपनी मालामाल हो जाएगी। इस बात की जानकारी उस शख्स ने दी है जो इस बेटिंग में शामिल है
https://www.facebook.com/Entertainmentzoy/
Hi
ReplyDelete